MGAHV: हिंदी विश्वविद्यालय में कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का हुआ शैक्षणिक भ्रमण.महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) में दिनांक- 19 दिसंबर 2024 को कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय के छठी से दशवी के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा विभाग के परास्नातक छात्र एवं कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय में छात्राध्यापक तृप्ति हुमने, पवन उपाध्याय, शशांक कुमार, नितीन दुबे, कर्णवीर सिंह, प्रिया भारती, रितेश मल्ल, शिवम् आनंद, दिलीप कुमार व शिक्षा विभाग के अन्य छात्र सुशील सिंह,कुमार द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम छात्राध्यापकों ने बच्चों को विश्वविद्यालय में स्थित महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुस्तकालय का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें विभिन्न विषयों की पुस्तकों के बारे में अवगत करवाया गया। आठवीं कक्षा कि छात्रा आकांक्षा ने अपनी अभिरुचि पुस्तकों के प्रति जताई और उसने कहा कि ये पुस्तकालय उसे बहुत अच्छा लगा।
इसके बाद उन्हें मानवविज्ञान विभाग में हो रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। कक्षा नौवीं के अथर्व ने अपनी रुचि मानवविज्ञान के प्रति जाहिर की और उसने कहा कि उसे वहां प्रतीक के रूप में रखी गई मानव कंकाल और झोपड़ी बहुत अच्छी लगी।
बच्चों को जनसंचार विभाग का भ्रमण कराते हुए छात्राध्यापकों ने विभाग का मीडिया लैब दिखाया, जहां छात्रों का मार्गदर्शन जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश लेहकपुरे जी एवं विभाग के टेक्निकल सहयोगी मिथलेश सर ने किया। वहीं विभाग के छात्र ऋषि राज शुक्ला और आशीष रंजन चौधरी ने भी बच्चों को संबोधित किया। मार्गदर्शकों ने बच्चों को लैब में उपस्थित सभी उपकरणों से परिचित कराया। बच्चों को एंकरिंग करना, रिपोर्टिंग करना और तकनीकी चीज़ों के बारे में बताया, साथ ही कुछ छात्रों से एंकरिंग भी करवाया गया। सेमिनार हॉल में उन्हें विभाग के छात्रों द्वारा शूट की गई शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री (चलो गांव की ओर) भी दिखाई गयी।
इसके पश्चात बच्चों को विश्वविद्यालय स्थित गांधी हिल ले जाया गया जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते हुए विभिन्न कला कृतियों का भी आनंद लिया। छात्राध्यापकों ने बच्चों को अटल बिहारी वाजपेयी भवन स्थित संग्रहालय का भी भ्रमण कराया, जहां बच्चों ने देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं राजनेताओं के हस्तलिखित पांडुलिपियों को भी देखा।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मैथिली मुले ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए वहां उपस्थित सभी का धन्यवाद किया, वहीं विद्यालय के अन्य अध्यापक हर्षा ऊईके,मनिषा करलुकेमॅडम, जाफर कुरेशी व अश्विनी सेलकर भी मौजूद रहें।
कार्यक्रम के आखिर में शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर ने बच्चों को संबोधित किया और अग्रिम भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन भी दिया साथ ही उन्होंने कमला नेहरु माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को भविष्य में भी विश्वविद्यालय में आते रहते का आमंत्रण दिया।
रिपोर्ट- हर्ष, प्रियांशु, रागिनी, सिया, सेजल
(सभी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के स्नातक जनसंचार में अध्ययनरत छात्र हैं.)