Mahakumbh: महाकुंभ में कल्चरल सोसायटी ने महाकवि कालिदास के नाटक ‘विक्रमोवर्षीयम’ का किया मंचन

Mahakumbh: महाकुंभ में कल्चरल सोसायटी ने महाकवि कालिदास के नाटक 'विक्रमोवर्षीयम' का किया मंचन

Mahakumbh: महाकुंभ में कोलाज कल्चरल सोसायटी ने महाकवि कालिदास द्वारा रचित ‘विक्रमोवर्षीयम’ नामक क्लैसिकल नाटक का मंचन दिनांक 17/02/2025 को किया गया, उत्तर प्रदेश सरकार, संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में यह नाटकीय कार्यक्रम कराया गया l इस प्रकार के कार्यक्रम में पहली बार सकारात्मक रूप से क्लासिकल नाटक का मंचन 17 फरवरी को प्रयागराज, महाकुंभ क्षेत्र में किया गया l इसको करने में कोलाज कल्चरल सोसाइटी का विशेष योगदान रहा और पूर्ण रूप से इसमें सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति मंत्रालय ने किया l

इस नाटक को देखने के लिए प्रयागराज, महाकुंभ क्षेत्र से बहुत से श्रद्धालु, दर्शक और श्रोता आकर इसको देखे l इस नाटक का डिजाइन और डायरेक्शन प्रोफेसर विधु खरे दास जी ने किया है l प्रोफेसर विधु खरे दास जी लगभग तीस वर्षों से रंगमंच और नाटक का कार्य कर रही हैं तथा डायरेक्शन के क्षेत्र में इनका एक विशिष्ट योगदान है तथा युवा रंगमंच पीढ़ी को अपने NSD के अध्ययन तथा रंगमंचीय जीवन काल से ही सदैव प्रेरित करती रहती हैं l

डॉ. राघवेन्द्र मिश्र ने इस नाटक में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य किया l डॉ. राघवेन्द्र मिश्र संस्कृत के विद्वान हैं l
इस नाटक का पोस्टर डिजाइन विवेक जी ने किया है l नाटक में म्यूजिक श्री अनिमेष दास जी ने दिया है l इस नाटक में विशिष्ट रूप से विशिष्ट अभिनय करने में प्रवीण कुमार पांडे, आयुषी चंद्राकर, मनीष तिवारी, आशीष कांत पांडे, आराध्या पांडे, और राकेश यादव जी ने अभिनय किया है इन सभी अभिनेताओं / अभिनेत्रीयों के अभिनय कार्य की सभी दर्शकों समेत इत्यादि लोगों ने खूब प्रशंसा की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *