Vidarbh News: भजन संध्या के साथ हुआ विदर्भ रंग महोत्सव (विरंगम) का समापन

Vidarbh News: भजन संध्या के साथ हुआ विदर्भ रंग महोत्सव (विरंगम) का समापन

Vidarbh News: विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच विदर्भ प्रांत द्वारा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में त्रिदिवसीय विदर्भ रंग महोत्सव (विरंगम) का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत 27 मार्च से हुई थी।

विदर्भ रंग महोत्सव के पहले दिन यानि 27 मार्च को रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित डाकघर नाटक का मंचन किया गया, इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्रीकांत पर्वत राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत प्रमुख अविनाश तोड़साम और राष्ट्रीय छात्र शक्ति एवम् छात्र चेतना के प्रांत संयोजक प्रेम शंकर झा,शुभांशु कुमार पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे, नाटक का निर्देशन शांडिल्य मनीष तिवारी ने किया. इस नाटक में दिव्या कुमारी,मनीष तिवारी मणिदीप मिश्रा, वैष्णवी, काजल, मंजीत, सनी, प्रिया पांडे, प्रिया कुशवाहा समेत अन्य विद्यार्थियों ने अभिनय किया।

महोत्सव के दूसरे दिन प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी बड़े भाई साहब का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया जिसमें मनीष तिवारी,गौरव चौहान,ऋषि राज शुक्ला आशीष चंद्र,सोनू कुमार एवं अखिलेश तिवारी ने अहम भूमिका निभाई. इस नाटक का निर्देशन कलामंच के रंगशाला समूह ने किया. इन दोनों नाटकों का मंचन विश्वविद्यालय के ग़ालिब सभागार में किया गया, दोनों ही नाटकों को सभागार में उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा और कलाकारों की खूब प्रशंसा की।

रंग महोत्सव के आखिरी दिन (29 मार्च) मोनोलॉग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विदर्भ प्रांत से आए विभिन्न कलाकारों ने हिस्सा लिया. समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीसीआरटी के चेयरमैन विनोद नारायण इंदलुकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री विक्रमजीत कलाने राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक मनीष तिवारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के समापन दिवस पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें वर्धा के सुप्रसिद्ध बैंड अंतरनाद द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *