Pushpa 2: क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी पुष्पा 2?

Pushpa 2: क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी पुष्पा 2?

Pushpa 2: सिनेमा प्रेमी जनता इन दिनों स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का इंतजार कर रही है, वर्ष 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ दर्शकों को इतना पसंद आई थी कि की फिल्म का पहला भाग देखने के बाद से ही दर्शक अपने स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज के किरदार में एक बार फिर देखने को बेताब हो गए थे।

फिल्म के पहले भाग का समापन इस तरह से किया गया था जिसको देखने के बाद दर्शक यह जानने को अति उत्सुक है कि अब आगे क्या होगा, हम सब ने देखा था कि अंत में पुष्पराज पुलिस इंस्पेक्टर से लड़ाई मोल लेता है और और उसके कपड़े उतरवा देता है साथ ही उसे जिंदा छोड़ देता है। अब पुलिस इंस्पेक्टर भी बदले की आग में जल रहा है वहीं पुष्पा अब सिंडिकेट का राजा बन चुका है अब आगे क्या-क्या होता है यह देखना बहुत ही रोचक होने वाला है।

पुष्पा 2 शुरुआती दौर से ही काफी मुश्किलों में रही है, कई दफा इस फिल्म की रिलीज डेट भी टली है, परंतु आखिरकार 3 सालों के बाद अब पुष्पा 2 दिसंबर 5 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है. बता दे पुष्पा फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और फिल्म की पटकथा लिखने का काम भी सुकुमार ने ही किया है, वही बात करें अभिनेताओं की तो फिल्म में अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी, रश्मिका मंदाना, फ़हद फ़ासिल अभिनय करते नजर आने वाले है।

फिल्म के ट्रीजर के सामने आने के बाद से ही फिल्म ने अपने नाम की धूम मचा ली थी उसके बाद फिल्म का ट्रेलर आया और ट्रेलर में जब फैंस ने अपने पुष्पाराज को अर्धनारीश्वर अंदाज में देखा तो फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई हालांकि पुष्पराज के अंदाज को लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई लेकिन फिर भी बहुसंख्यक फैंस को यह अंदाज पसंद आया है, अब देखना यह होगा की जो हाईप क्रिएट की गई है पुष्पा 2 को लेकर या फैन्स ने जो उम्मीदें लगाई गई है पुष्पा 2 से क्या फिल्म अपनी उन उम्मीदों में खरी उतार पाती है या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *