UP News: भगवान शिव की नगरी काशी में स्थित काशी-प्रयाग चित्र साधना द्वारा आयोजित एक कार्यशाला का आयोजन बनारस यूथ थियेटर और रंग प्रयोग नाट्य संस्थान के सहयोग से विश्व संवाद केंद्र, लंका माधव सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का विषय था ‘फ़िल्म मेकिंग एवं सिनेमेटिक लैंग्वेज’। उद्घाटन काशी प्रयाग चित्र साधना के सचिव वसु पाठक, उपाध्यक्ष मुरार जी त्रिपाठी और मुख्य अतिथि प्रमोद पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. उपेन्द्र विनायक सहस्रबुद्धे ने दिया।
इस कार्यशाला में फ़िल्म संचार के महत्व और उसके निर्माण पर विचार किया गया। प्रशिक्षकों ने इस पर चर्चा की कि हमारे सिनेमा से समाज और राष्ट्र की प्रगति में क्या योगदान हो सकता है, और क्या हम अपनी संस्कृति और संस्कारों को भारतीय दृष्टिकोण से सिनेमा में प्रस्तुत कर रहे हैं।
फ़िल्म अभिनय में अमित कुमार श्रीवास्तव (BNA Alumni) ने प्रशिक्षण दिया, जबकि फ़िल्म मेकिंग और सिनेमेटिक लैंग्वेज पर रजनीश कुमार मिश्र (सहायक अध्यापक, जनसंचार विभाग, सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, कोलकाता) ने मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में राजकुमार, विशाल, पुष्कर, अदिति, रोहन, रामचन्द्र, बिनीता, प्रतीक्षा, प्रांजलि, श्रुति, अमन, धर्मेन्द्र, ब्रजेश, आयुषी, दीप्ति, सृजन, निकिता, निखिल, आदित्य, प्रवीण, शिवम, मोहित, सौम्या, सिद्धांत, राहुल, सर्वोत्तम, दीक्षा, नीरज और श्रेया सहित अन्य प्रतिभागियों ने फ़िल्म निर्माण की ट्रेनिंग ली।
प्रणाम पत्र वितरण काशी प्रयाग चित्र साधना के सचिव वसु पाठक, मुरार जी त्रिपाठी और फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक सुमित मिश्र द्वारा किया गया। कार्यशाला का संचालन उत्कर्ष उपेन्द्र सहस्रबुद्धे ने किया, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी अर्चना निगम ने निभाई।